IPL 2018, RCB vs MI : Virat Kohli, AB De Villiers, RCB Predicted XI | वनइंडिया हिंदी

2018-05-01 1

With two wins each in the first half of the season, there is little breathing room for Royal Challengers Bangalorein their last seven league games. RCB will need to win six of those seven remaining games to qualify for the playoffs. However, It does'nt seems easy for out-form RCB. But, Virat kohli and team will try to do so. So, here is the RCB's Predicted XI who will face Mumbai Indians.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को हर हाल में मैच जीतने की जरूरत है. पिछले मैच में एबी डी विलियर्स बुखार की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीद है कि वह खेलने उतरेंगे. आरसीबी इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. विराट कोहली टीम की गेंदबाजी को लेकर काफी परेशान है. पिछले मैच में उनकी निराशा साफ़ देखी गयी थी. इसलिए, गेंदबाजों के पास उन्हें खुश करने का अच्छा मौका है.